जमशेदपुर: कांग्रेस ने खोला मानगो नगर निगम के खिलाफ मोर्चा, इलाके में साफ सफाई करने की मांग

राशिफल

कांग्रेस पार्टी

जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र में फैली गंदगी के कारण लोग डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन कर क्षेत्र में साफ सफाई करने की मांग विशेष पदाधिकारी से की गई.

मानगो नगर निगम क्षेत्र में फैली गंदगी के खिलाफ नगर निगम कार्यालय कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन कर अपनी मांगों से विशेष पदाधिकारी को अवगत कराया गया.जहां जिला कांग्रेस ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का सपना अब सिर्फ पेपरों तक सीमित रह गया है. धरातल पर चारों तरफ गंदगी का अंबार है. जिस कारण लोग डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो रहे हैं. वही आजाद नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब है. जिस कारण रात होते ही लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इन सभी समस्याओं को लेकर विशेष पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर 10 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने की मांग इनके द्वारा की गई.
वही मानगो क्षेत्र में फैली गंदगी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने कहा कि पूरे क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया को देखते हुए युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. मगर अभी भी कई क्षेत्र में गंदगी का अंबार मौजूद है. ऐसे में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में 4 दिनों के अंदर सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा ताकि मोहर्रम पर मुस्लिम समाज के लोग आराम से मना सके. वही बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फागिंग मशीन का इस्तेमाल पूरे इलाके में किया जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!