SE-railway-ckp-division- मेंस कांग्रेस व रेल प्रशासन की वार्ता में शामिल 73 में से 16 मुद्दों पर बनी सहमति

राशिफल

जगन्नाथपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे चक़धरपुर मंडल के 104वे स्थाई वार्ता तंत्र में रेल प्रशासन एवं रेलवे मेंस कांग्रेस चक़धरपुर मंडल के बीच बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता संपन्न हुई. जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों का नेतृत्व मंडल प्रबंधक वीके साहू कर रहे थे, जबकि मेंस कांग्रेस का नेतृत्व मंडल के संयोजक शशि मिश्रा कर रहे थे. इसमें कर्मचारियों से संबंधित 73 मुद्दे वार्ता में शामिल किए गए. जिनमें से 16 मुद्दों पर सहमति बनी. बाकी के अन्य मुद्दों पर पुनः वार्ता के लिए आश्वासन मिला. इस दौरान महिलाओं के लिए सभी स्टेशनों एवं कार्यालयों में अलग से शौचालय की व्यवस्था पर सहमति बनी. ट्रैक मेंटेनर से संबंधित रिस्ट्रक्चरिंग के मामले का समाधान हुआ. संपूर्ण मंडल में कर्मचारियों के हितों से संबंधित तमाम मुद्दे जैसे आवासों की मरम्मत, विद्युतीकरण एवं कॉलोनी में लाइटिंग एवं सड़क का र्निर्माण, आवास भत्ता का भु्गतान, वरीय ट्रेन एग्जामिनर ( सीनियर टीटीई) का प्रमोशन, ट्रैक मेन्टेन को ब्रांच लाइन से मेन लाइन में तबादला और म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लंबित मामलों को शीघ्र शुरू करने संबंधित मामलों का समाधान हुआ. बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक वीके सिन्हा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी एके महापात्रो और सभी ब्रांच अफसर तथा मेंस कांग्रेस के रतन पांडा, घनश्याम चौधरी, अवतार सिंह, गौतम कुमार, संजय सिंह, सुभाष मजुमदार, आरके मिश्रा, सीजे माइकल, बरुन जाना, डीसीएस राव अशोक कुमार, एमके पांडेय, अनिल चौधरी और आरके पांडेय आदि उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!