खबरचाकुलिया सीएचसी में कार्यरत अनुबंधित चिकित्सा कर्मियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा
spot_img

चाकुलिया सीएचसी में कार्यरत अनुबंधित चिकित्सा कर्मियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा

राशिफल

चाकुलिया : झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के बैनर तले रविवार को चाकुलिया सीएचसी में कार्यरत अनुबंधित चिकित्सा कर्मियों ने विधायक समीर महंती के आवासीय कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में चिकित्सा कर्मियों ने कहा है कि अन्य राज्यों की तरह ही झारखंड में भी अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों को सीधा समायोजन किया जाए. चिकित्सा कर्मियों ने कहा कि वे सभी सीएचसी में अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तरह कोरोना वायरस संक्रमण में भी हर समय लोगों को अपनी सेवा दे रहे हैं. विधायक से अपने स्तर पर समायोजन को लेकर सरकार से मांग करने अनुरोध किया है. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में आज अगर सबसे पीड़ित और शोषित वर्ग है तो वो है अनुबंध कर्मी. चाहे मामला सुविधा का हो या मानदेय का जैसा कि आप जानते हैं स्वास्थ्य विभाग में (लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एएनएम, जीएनएम, रेडियोग्राफर, नेत्र सहायक आदि वर्षों से अनुबंध में सेवा दे रहे हैं, विभाग में पारा चिकित्सा कर्मी विभाग के रीढ़ माने जाते हैं हमेशा अपनी जान जोखिम में डालकर राज्य के सुदूर क्षेत्र में भी अपनी सेवा दे रहे हैं. अभी कोरोना महामारी में भी पारा चिकित्सा कर्मी आगे बढ़कर सेवा दे रहे हैं, परंतु अभी तक हम सब की स्थिति दयनीय बनी हुई है. एक ही संस्थान में एक ही पद पर विभिन्न मानदेय पर काम करने से और संस्थान में अनुबंध झेलने से हमारी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ता है. साथ ही नई नौकरी के लिए उम्र सीमा भी समाप्त हो चुकी है और इस उम्र में वर्तमान छात्रों के साथ लिखित परीक्षा लिखना मुश्किल है. आप से अनुरोध है कि अपने स्तर से राज्य सरकार से स्वास्थ विभाग के अनुबंध कर्मियों के समायोजन/ नियमितीकरण के लिए एक पत्र लिखकर हमारी उचित मांगों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा है कि वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संभागों एनएचएम, एनवीबीडीसीपी, जेसीएसीएस, एनसीडी, आरएनटीसीपी में अनुबंध पर कार्यरत सभी (वेब टेक्निशियम, एक्स-रे, फार्मासिस्ट एएनएम जीएनएम नेत्र सहायक) आदि कर्मियों का सीधा समायोजन /नियमितीकरण पूर्व में संचिका संख्या 10 /पारा मेडिकल 7/7/2012 रांची दिनांक 30/1/ 2014 के तर्ज पर किया जाये. उन्होने निवेदन किया है कि वर्तमान सरकार को पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत पारा चिकित्सा कर्मियों के सीधे समायोजन की मांग को रखने की कृपा करें. इस दौरान विधायक श्री महंती ने अनुबंध पारा चिकित्सा कर्मियों को आश्वस्त किया की वे उनकी मांगों को अगले विधान सभा सत्र में प्रश्न उठाकर सरकार को अवगत कराकर समाधान कराने का प्रयास करेंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading