
सिडनी: आस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए शनिवार रात एक बेहद दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई.आस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार रात एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. कुछ महीने पहले ही दुनिया के महान स्पिनर शेन वार्न की मौत हो गयी थी.आइसीसी ने इस धुरंधर आल राउंडर के साथ हुए हादसे की जानकारी दी. महज 46 साल की उम्र के इस बेहतरीन क्रिकेटर से जुड़ी दुखत न्यूज सुनने को मिली. साइमंड्स की इस घटना के बारे में क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर वेस्ट के हर्वे रेंज में रात के लगभग 10:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना की सूचना आने के बाद तुरंत ही पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से वह सड़क पर पलट गई, जिससे एंड्रयू साइमंड्स की मौत हो गयी.
