खबरदादी के भजनों पर झूमे श्रोता, अखंड ज्योत रही आकर्षण का केंद्र
spot_img

दादी के भजनों पर झूमे श्रोता, अखंड ज्योत रही आकर्षण का केंद्र

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित चावो वीरो सती मंदिर प्रांगण में मंगलवार से रुंगटा परिवार की ओर से दो दिवसीय भादो सुदी छठ महोत्सव के पहले दिन महिलाओं द्वारा अखण्ड ज्योति मंगल पाठ किया गया. मौके पर महिलाओं ने चल सखी दादी जी की ब्याह में चलें.., दीवाने है हम दीवाने है…, सुनोजी हम दादी वाले है…, ओढ़े जब-जब दादी जी चुनरी मन डोले…, लाल चुनरिया ओढ़ कर मईया जी आज पधारी है जैसे कई भक्ति गीत प्रस्तुत किये, जिस पर उपस्थित महिला और पुरूष भक्त झूम उठे.

मंगल गान करती महिलाएं

मंगल पाठ के पश्चात महिलाओं ने दादी जी की पूजा और आरती की. देर रात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर शंकर रुंगटा, गणेश रुंगटा, परमेश्वररुंगटा, ओम प्रकाश रुंगटा, गोपाल रुंगटा, नंदलाल रुंगटा, विनीत रुंगटा, कौशल रुंगटा, बिजय रुंगटा, कैलाश रुंगटा, केशवरुंगटा, विनय रूंगटा, महाबीर रुंगटा, छोटू रुंगटा समेत अन्य उपस्थित थे. बुधवार की सुबह 7 बजे आरती, धोक, जात, अनूपम श्रृंगार साम 7 बजे छप्पन भोग, आरती, रात 9 बजे से कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!