जमशेदपुर: नवागंतुक का स्वागत हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है,आप सब ने अपने अपने नूतन सत्र के विद्यार्थियों का अभिनंदन कर डीबीएमएस की संस्कृति और भारत की संस्कृति को एक साथ पुनर्स्थापित किया है,यह संदेश डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर ने उद्गार व्यक्त किया. डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के नए सत्र 2024-2024 के छात्र -छात्राओं का स्वागत पुराने सत्र के छात्र -छात्राओं ने किया. इस कार्यक्रम का नाम स्प्रिंग अफेयर 2023 रखा गया. इस कार्यक्रम का संचालन सुबर्ना चौधरी और दीप्ति सिंह ने किया. (नीचे भी पढ़े)
इस कार्यक्रम का कार्यभार अंजली गणेशन ने अपनी टीम के साथ संभाला जिसमें सौम्या ,रंजना, सोनीमा और निपुन ने किया. डीबीएमएस ट्रस्ट के बी चंद्रशेखर, ललिता चंद्रशेखर, श्रीप्रिया धर्मराजन, उषा रामनाथन एवं तमिल सेल्वी बालाकृष्णन सहित प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का आरंभ मनी महतो के द्वारा एक शानदार नृत्य से हुआ. इसके बाद एक ग्रुप द्वारा क्षेत्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें ज्योति, रेणु,करिश्मा ,सुमन ,आरसू, उज्ज्वल, मीना, सीमा,नूतन, रोजमेरी, सीता के द्वारा प्रस्तुत किया. संगीत की प्रस्तुति की गई जिसमें शगुफ्ता, स्वाति, आफरीन, निकिता, अमित,अलका, राणा, बिमलेश ने किया. तीन छात्राओं के द्वारा लॉन्ग लाची संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें मनीषा, अंजली और उर्वशी शामिल थी. (नीचे भी पढ़े)
दक्षिण भारतीय के गानों पर नृत्य पेश किया गया, जिसमें निस्तला, शुभम, टी. धर्मा, जूही ,निकीता, नुपुर,एस देवी ,बिमलेश, अंकिता ,पिंकी और निर्मला थे. इसके तुरंत बाद बीएड की छात्रा अग्रवाल के द्वारा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया. नवागंतुक छात्र-छात्राओं को रैंप वॉक का अवसर दिया गया जिसमें उन्होंने अपने कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके बाद थर्ड सेमेस्टर की निपुन अर्चिता ने अपने सुरों से महफिल सजाई. इसके बाद थर्ड सेमेस्टर की छात्राओं ने बॉलीवुड के संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें सायोनी,ज्योति, आरती, अनुपमा, रेणुका, फुलमनी, निधि ठाकुर, नीलिमा शामद, हर्षमीत और अरूणा थे. (नीचे भी पढ़े)
इसके बाद रैम्प वॉक का फाइनल राउंड लिया गया, जिसमें मिस्टर फ्रेशर राणा सूर्या मुखर्जी और मिस फ्रेशर निकिता चावला को दिया गया. शगुफ्ता आजाद आउटफिट ऑफ द डे और निष्ठाला शैलजा को टॉप-निशान चुना गया. पुरस्कार वितरण में सोनीमा और सौम्या ने अपना सहयोग दिया. कार्यक्रम में सजावट की जिम्मेदारी भारती,निशा, देवला, सुनीता, रायमुनि, निर्मला, रंजना. खाने पीने की व्यवस्था रंजना ,सौम्या, सोनीमा और निपुण ने किया. साउंड इंचार्ज प्रकाश पोलाय और रश्मि ने संभाला. अंत में कार्यक्रम का समापन सौम्या के धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया.