
जमशेदपुर : राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव सैयद मंजर अमीन के नेतृत्व में झारखंड के मुस्लिमों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला एवं 11 सूत्री मांग पत्र उन्हें सौंपा। इस मांग पत्र में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग का गठन एवं प्रभावी बनाने की मांग उठी है इसके साथ ही इस मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने अल्पसंख्यक वित्त निगम एवं वक्फ कमेटी के गठन को भी मंजूरी देने की मांग की है।
साल 1979 के जमशेदपुर दंगे के आलोक में जस्टिस जितेंद्र नारायण की रिपोर्ट के आधार पर जमशेदपुर में एक मुस्लिम डीएसपी को पदस्थापित करने, बिहार की तर्ज पर मस्जिदों के पेशे इमाम एवं मोज्जीन प्रतिमाह वेतन देने, रिक्त उर्दू शिक्षकों के पदों में नियुक्तियां करने, उर्दू को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए उर्दू में पाठ्य पुस्तक मुद्रित कराने तथा दंगा नियंत्रण पुलिस बल में मुस्लिमों को आनुपातिक रूप से बहाल करने की मांग भी इस प्रतिनिधि मंडल ने की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप उनकी मांगों को पूरा करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में झारखंड राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष आई एस वारसी, जमशेदपुर के शौकत हुसैन व अन्य जिलों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।