
चाकुलिया: चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क से इन दिनों टोल टैक्स से बचने के लिए रोजाना रात्रि में कई भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है. भारी वाहनों के परिचालन होने से अक्सर चाकुलिया के बिरसा चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती है और सड़क भी जर्जर हो रहे हैं.शनिवार को प्रखंड की उपप्रमुख कविता साव ने घाटशिला पहुंचकर अनुमंडल दंडाधिकारी जय प्रकाश करमाली को ज्ञापन सौंपकर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. (नीचे भी पढ़े)

सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि रात में बहरागोड़ा होते हुए चाकुलिया बेंद सड़क से रोजाना दर्जनों भारी वाहनों का परिचालन रात में होता है इससे सड़क जर्जर हो रहें हैं और टोल टैक्स की चोरी कर वाहन मालिकों द्वारा सरकार को राजस्व का नुक़सान पहुंचाया जा रहा हैं. कहा कि फर्जी कागजात बनाकर अक्सर इस सड़क मार्ग से लोहा पत्थर समेत अन्य वस्तुएं सहित अन्य भारी वाहनों के चलने से सरकार को जीएसटी टैक्स और राजस्व का क्षति हो रही है.(नीचे भी पढ़े)
इस कार्य में बहरागोड़ा के कुछ सफेदपोश लोगों की मिलीभगत से वाहनों को बाइपास कर चाकुलिया होते हुए बेंद सड़क से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर वाहनों को भेजा जा रहा है. इस पर जांच कर प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करें. मौके पर अनुमंडल दंडाधिकारी ने उपप्रमुख को आश्वस्त किया है कि इस संबंध में प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी.