
जमशेदपुर: जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना अंतर्गत रुगड़ी में पिछले दिनों 97 डिसमिल सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था बुधवार को जमीन का सीमांकन करते हुए सरकारी बोर्ड लगाया गया. इस संबंध में सीआई बलवंत सिंह ने बताया, कि लगभग 97 डिसमिल जमीन को स्थानीय रैयतों और जमीन माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया था. जिसे एसडीओ के निर्देश के बाद अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जहां जमीन की घेराबंदी कर सरकारी बोर्ड लगाया जा रहा है. वैसे इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. शांतिपूर्ण तरीके से सीमांकन और बोर्ड लगाने का काम संपन्न हो गया. हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान काफी हो- हंगामा हुआ था.