Deoghar : देवघर संकल्प शाखा के रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त संग्रह

राशिफल

देवघर : देवघर संकल्प शाखा की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से किया गया। शिविर का उद्घाटन जिले के सिविल सर्जन डॉ सीके साही एवं डॉ नारायण दास ने किया। इसमें देवघर संकल्प शाखा ने 21 यूनिट का रक्तदान कराया। आज के युवाओं में भी इसका क्रेज देखने को मिला उन्होंने बताया कि आप आर्टिफिशियल तरह से कोई ब्लड नहीं बना सकते इसकी आपूर्ति का कोई भी विकल्प नहीं है। संस्था की अध्यक्ष आरती शर्मा ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर की कन्वेनर नीरा जैन और संगीता चौधरी थीं। इसमें संकल्प के सभी सदस्यों ने योगदान किया। रक्तदाताओं में सोनू गुटगुटिया, उत्तम केसरी, आदित्य वर्मा, सुमित कुमार गुप्ता, मोहम्मद इमरान, चंदन राउत, नीरा जैन, संगीता चौधरी, नमिता झुनझुनवाला, सृष्टि अग्रवाल, ऋषिका श्रॉफ, स्नेहा टिबडेबाल, ज्योति शाह, रितु झुनझुनवाला, शुभम झुनझुनवाला, मुकेश, चंदन, विकास कुमार पांडे, आदित्य वर्मा, अमर शर्मा व अन्य शामिल थे। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने भी सहयोग किया, जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार व अन्य शामिल थे।

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!