देवघर : देवघर सारठ मुख्य मार्ग पर घोरपरास के समीप तेज़ रफ़्तार मारुति कार ने विपरीत दिशा से आ रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेजा गया, जबकि मामूली घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। आमने-सामने टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के सामने का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल सारवां थाने की पुलिस पूरी तहकीकात कर रही है। घटना की वजह बारिश और तेज़ रफ़्तार बताई जा रही है।
[metaslider id=15963 cssclass=””]