देवघर : इन दिनों शहर में दिन दहाड़े गोली चलना आम हो गया है. वहीं शनिवार को एक घटना देवघर के सिविल कोर्ट में हुई है. जहां पेशी के लिए लाए गए कैदी पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना 11 बजे के आसपास की है. घटना में कैदी की मौके पर ही मौत हो गयी और अपराधी मौके से फरार हो गया. वही मृतक की पहचान अमित कुमार सिंह है. जो पटना का रहने वाला था. जो कोर्ट में पेश होने आया था. जब अमित पेश होने जा रहा था तो उसके साथ सुरक्षाबल मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें व देखें वीडियो)
इसके बावजूद कोर्ट अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. घटना के बाद कोर्ट परिसर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी और वकील सहमे हुए है. अपराधियों ने अमित को तीन गोली मारी है जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना क्यों हुई कैसे हुई यह जांच का विषय है. घटना के बाद मौके पर जांच के लिए डीआईजी और एसपी भी पहुंचे है.