देवघर: आज देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. डीजल,पेट्रोल,रसोई गैस से लेकर खाद्य तेल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. डब्बा बंद अनाज, आटा,चावल,शहद,दही,दूध,पनीर, पठन-पाठन की समाग्री जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अप्रत्याशित ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ी है. साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है. गांवों एवं शहरों में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है. वर्तमान में देश ग्रामीण और शहरी तथा औपचारिक और अनौपचारिक सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की गवाही दे रहा है. इसके अलावा जोखिमों से भरी विवादास्पद एवं जल्दबाजी में तैयारी की गई अग्निपथ योजना ने न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट कर दिया है,बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षा को भी नष्ट कर दिया गया है. जबसे संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है. कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्णय पर आसमान छूती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ अपने विरोध को आगे बढ़ाते हुए आज राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय के नेतृत्व में पार्टी के जिला मुख्यालय पर की गई. इस दोराना जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों में महंगाई,बेरोजगारी,अग्निपथ योजना एवं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर हम सब बैठे हैं.(नीचे भी पढ़े)
ऐसे जनमुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले में केन्द्र सरकार ईडी की कार्यवाही की जा रही है. जिला समन्वयक जवाहरलाल सिन्हा ने कहा कि आज देश की इस महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर राज भवन एवं केंद्र स्तर पर प्रधानमंत्री का आवास एवं राष्ट्रपति भवन का घेराव किया जा रहा है. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र दास,मणीशंकर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो.उदय प्रकाश,सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार, मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल, मणिकांत यादव,रविंद्र नाथ मिश्र,नागेश्वर सिंह,नगर अध्यक्ष रवि केसरी, कुमार विनायक, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, दिनेशानंद झा,राजकुमार शर्मा, अवधेश प्रजापति,अनंत मिश्रा, संजीव झा, विशाल वत्स, नाहिदा सुल्तान, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर देव, प्रदीप नटराज, संजय मिश्रा, जयशंकर शरण,सुभाष मंडल, हेमंत चौधरी,राजीव रंजन गुलाब,योगेश राय, रवि गुप्ता,नरेश यादव, वृजभूषण राम,समरुद्दीन अंसारी,अनिरुद्ध,पंकज कुमार, अश्विनी कुमार, गोपाल राजहंस,बासुकी पंडित,सरु राउत, महादेव पंडित, प्रियांशु, गोविन्द पांडेय,गौरव सिंह,अमरजीत सम्राट, अब्दुल रशीद, मदन सिंह, धीरेन्द्र सिंह,अजय कुमार आदि मौजूद थे.