
देवघर: देवघर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ गया है. बुधवार को देवघर के खिजुरिया मोड़ के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक से चार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 75 हजार और एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घटना देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिजुरिया मोड़ के समीप गौरीपुर एसबीआई सीएसपी की है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शमशेर अंसारी के अनुसार सुबह 9 बजे सीएसपी खोलने के बाद तकरीबन 10 से 11 बजे के बीच दो पल्सर बाईक से चार लोग आए और सीधे अंदर प्रवेश कर गए.आते ही उनमे से एक ने सिर में पिस्टल सटा कर सभी कैश सुपुर्द करने को कहा. उस समय कैश बॉक्स में 75 हजार रुपये थे ,पूरा कैश लेकर अपराधी फरार हो गए. सीएसपी संचालक के अनुसार लूट की वारदात के समय सीएसपी में कुछ ग्राहक भी थे लेकिन पिस्टल देख कर सभी भाग गए. चारों अपराधी उसका मोबाइल और बैग भी साथ लेते गए. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.