Deoghar- बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में फैली करंट, मची अफरा- तफरी, बाल बाल बचे श्रद्धालु

राशिफल

देवघर: एक बार फिर रविवार की शाम को बाबा बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में करंट फैलने से मंदिर में अफरातफरी का माहौल बन गया था. स्थानीय प्रशासन और पंडा पुरोहितों के प्रयास से श्रद्धालुओं को सुरक्षित गर्भगृह से बाहर निकाला गया. इसके बाद बाबा मंदिर के गर्भगृह की बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है. वही श्रद्धालुओं को अभी बाहर से ही बाबा का दर्शन पूजन कराया जा रहा है. करंट लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. बिजली मिस्त्रियों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में करंट कैसे पहुंची.विदित हो कि इससे पूर्व भी कई साल पहले बासुकीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में करंट फैल गयी थी. जिसके कारण एक पुरोहित की जान भी चली गई थी और कई श्रद्धालु घायल हुए थे. वहीं स्थानीय पंडा पुरोहितों एवं श्रद्धालुओं का कहना है कि कहीं ना कहीं प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!