Deoghar : सारठ के रानीगंज बालू घाट पर नदी में डूबने से बालक की मौत

राशिफल

सारठ (देवघर) : सारठ थाना क्षेत्र के रानीगंज स्थित अजय नदी बालू घाट पर बालू उठाव के लिए अवैध रूप से किए गए गहरे गड्ढे में डूबने से गुरुवार शाम को सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधुपुर थाना क्षेत्र के धावा टांड निवासी कृष्ण कुमार के रूप में की गयी है। घटना के सम्बंध में बताया गया कि मृतक बालक अपनी दादी के साथ सारठ थाना के जिरुलिया गाँव मे अपने रिश्तेदार के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आया था जहाँ बच्चों के साथ खेलते हुए नदी के किनारे आया था जहाँ पर नदी में बालू उठाव के लिए बनाए गए अवैध गड्ढे में डूबने से बालक की मौत हो गई। (नीचे भी पढ़ें)

बताते चलें कि अजय नदी के रानीगंज घाट का संचालन धनबाद निवासी मोहम्मद अब्दुल्लाह द्वारा किया जा रहा है जिनके द्वारा नदी से बालू उठाव के मानकों को ताक में रखकर पोकलेन मशीन द्वारा गहरा गड्ढा कर बालू का उत्खनन किया गया है। जिससे नदी में कई जगहों पर गहरा गड्ढा बना हुआ है वहीं अभी तक घाट का सीमांकन को लेकर किसी तरह का कोई चिन्ह या घेराबंदी भी नहीं किया गया है साथ ही गहरे गड्ढे के चारों तरफ भी कोई घेराबंदी या बेरिकेटिंग नही किया गया जिसके कारण आज एक मासूम बच्चे की जान चली गई। घटना को लेकर ग्रामीणों समेत आसपास के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने यथाशीघ्र गहरे गड्ढे को भरने या उसकी घेराबंदी करने की मांग की है ताकि भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!