देवघरः देवघर के देवीपुर थाना अंतर्गत बाघमारी गांव में बुधवार को बासुकी राय के घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता पूरा घर का सामान, अनाज और पुआल जल कर राख हो गया. फायर ब्रिगेड द्वारा दो घंटे की मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. शार्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है. आग लगने की इस घटना में लाखों का नुक्सान की बात बताई जा रही है.
जसीडीह थाना के आइसक्रीम दुकान में चोरी
जसीडीहः जसीडीह थाना क्षेत्र के जसीडीह थाना रोड स्थित एक आइसक्रीम दुकान में बीती रात को चोरों ने एस्बेस्टस काटकर नकदी समेत हजारों रूपये का समान चोरी कर फ़रार हो गया है. पार्लर दुकान के मालिक ने बताया कि रोज की तरह बीती रात को बंद कर अपने घर जनार्दन कलोनी चला गया. सुबह दुकान खोला तो समान बिखरा मिला. जांच पड़ताल किया तो लगभग लाख रुपये की नगद व खाद्य सामग्री समान चोरों ने चोरी कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही जसीडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने पहुंची.
शराब के साथ युवक गिरफ्तार
देवघर/जसीडीह: जसीडीह आरपीएफ व जीआरपी ने यात्रियों व ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा था. जांच के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म से एक युवक को दो थैला के साथ जसीडीह से शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी अनुसार जीआरपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर आरपीएफ ने छापेमारी कर शराब जब्त किया. वहीं जीआरपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम जयप्रकाश साह है. जो पटना स्थित राजीव नगर के रोड नंबर 13 का रहने वाला है. युवक के पास कुल 10 बोलत बियर और 24 पीस कैन बीयर बरामद किया है. वहीं जीआरपी ने शराब व युवक को उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया है.