देवघर: देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शनिवार को बाबा मंदिर के आस पास के सघन अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. बाबा मंदिर के आस पास संकरी गलियों में मंदिर तक फायर बिग्रेड की गाड़ी व एंबुलेंस को पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इससे पूर्व देवघर नगर निगम ने इसके लिए सभी दुकानदारों को सूचित किया था.बावजूद लोगों ने अपने दुकानों के सामने से अतिक्रमण नहीं हटाया था जिसके कारण नगर निगम को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, दुकानदारों ने सड़क व नालियों को भी अतिक्रमण किया था. जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस अभियान में नगर आयुक्त प्रशासक, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, बाबा मंदिर थानेदार, नगर थानेदार, समेत काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.