देवघर : देवघर के देवीपुर थाना अंतर्गत 16 और 26 जून तथा 6 और 8 जुलाई को कई सरकारी स्कूल तथा लालोडीह मोड़ पर जियो के टॉवर की बैटरी एवं बुढ़ई थाना अंतर्गत नैयाडीह में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। एसपी धनंजय कुमार सिंह को प्राप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य के आधार पर उक्त कांड में संलिप्त चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में रहमान मियां (40), शंभु यादव (24), शंभु राउत (52), विनय कुमार वर्णवाल (50) को देविपुर थाना अंतर्गत से गिरफ्तार किया गया। वहीं मौके पर चारों अपराधी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। देवघर के सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रहमान मियां के घर से 1 गैस सिलेंडर, 2 जियो टॉवर बैटरी, 500 लीटर का एक पानी टंकी, 200 वार्ड का सोलर प्लेट बरामद किया गया। जबकि शंभु यादव के घर से 1 गैस सिलेंडर और एक जेट पंप बरामद किया गया। वहीं शंभु राऊत के घर से एक सलाई रेंच, एक प्लास, कटर जबकि विनय वर्णवाल के घर से एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया।
Deoghar : चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
[metaslider id=15963 cssclass=””]