देवघर : सेना बहाली की अग्निपथ योजना के विरोध के मद्देनजर छात्र संगठनों द्वारा रेल क्षेत्र में किए जा रहे आंदोलन को लेकर जसीडीह जंक्शन को हाई अलर्ट घोषित किया गया है। आंदोलन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर आरपीएफ जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के लिए आरपीएफ के स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है। आरपीएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि रेल मंडल के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार भारत बंदी को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन पर हाई एलर्ट घोषित किया गया है । स्टेशन परिसर मे आने जाने वाले यात्रियो के सामानो की जांच पड़ताल कर स्टेशन परिसर में प्रवेश छोडा जा रहा है । परिसर मे जाने के लिए सभी रास्ते पर अधिकारी के साथ पुलिस बलो को तैनात किया गया है । चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। (नीचे भी पढ़ें)
रविवार को स्टेशन परिसर में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमिरन चौधरी के नेतृत्व में संपूर्ण रेलवे परिसर में आरपीएफ का मार्च पास्ट कराया गया । सभी जगह पर पुलिस की बेरी कटिंग लगाई गई है। आरपीएफ जवानों के साथ साथ कमांडो को हथियार के साथ तैनात किया गया है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना और प्रदर्शन से निपटने के लिए जवान हर समय तैयार है ।रेलवे परिसर में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है । वहीं जसीडीह देवघर बैद्यनाथधाम कटोरिया लाहावन सिमुलतला नरगंजो टेलवा बाजार सिमुलतला समेत सभी स्टेशनो को हाई अलर्ट घोषित कर सुरक्षा व्यवस्था आरपीएफ सीआईबी व जीआरपी की टीम का सहयोग लिया जा रहा है गया है । सिमुलतला स्टेशन पर एसएसबी के अधिकारी जीआरपी आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद ली जा रही है । वहीं रविवार को स्टेशन परिसर मे आरपीएफ द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की अप्रिय घटना संबंधित मामला ना हो इसको लेकर रेलवे द्वारा ध्वनि प्रसारण करते हुए देखा गया।