देवघर : देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के उपर तेजाब डाल दिया. इस घटना में अफसाना खातुन झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में घायल युवती की मां मरियम बीबी ने बताया कि बेटी की शादी जिले के सारठ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव निवासी सहाबुद्दीन अंसारी से सात वर्ष पहले हुई थी. जिसके बाद बीती सोमवार की देर रात दोनों पति पत्नी में कहासुनी हो गयी. इसी बात को लेकर पति ने गुस्से में आकर पत्नी के उपर तेजाब डाल दिया. वहीं घटना को अंजाम देकर पति मौके पर से फरार हो गया है जिसकी खोजबीन जारी है. वहीं दूसरी ओर समाजिक कार्यकर्ताओं में अरूण कापरी, मो आबिद अंसारी, प्रकाश राय, सलमान अंसारी, मोरने पंचायत देवघर ने लोगों से अपील की है कि यशासंभव उनकी मदद की जाए ताकि उसे बचाया जा सके.