देवघर : देवघर प्रशासन की ओर से एसडीओ एंड एसडीपीओ देवघर ने आईएमए हॉल में डॉक्टरों से वार्ता की और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि 2 आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है और शेष 3 के लिए छापमारी चल रही है. घटना के समय उपस्थित पुलिसकर्मियों के व्यवहार की समीक्षा की जाएगी. गौरतलब है कि 17 मई को सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक के साथ मरीज द्वारा मारपीट की गयी थी. उसने अपने परिजनों को भी बुला लिया था और उसकी माता राम मंदिर रोड की निर्मला देवी और पिता महादेव गुप्ता और भाई ने चिकित्सक के साथ मारपीट की थी. इसकी सूचना पीड़ित चिकित्सक ने तुरंत सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक को दी घटना 17 मई की अहले सुबह 4:30 बजे की है. (नीचे भी पढ़ें)
सूचना के बाद सिविल सर्जन की अध्यक्षता में अस्पताल परिसर में बैठक बुलाई गई और उसमें चिकित्सकों ने तुरंत कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया बाद में आईएमए की भी बैठक हुई और 19 चिकित्सकों ने सिविल सर्जन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. कल शाम में भी आई एम ए हॉल में एसडीपीओ पवन कुमार की उपस्थिति में चिकित्सकों की बैठक हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला. बाद में जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीपीओ एसडीओ द्वारा चिकित्सकों के साथ आज सुबह वार्ता की गई जिसमें 1 सप्ताह के लिए आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया। आज की बैठक में डॉक्टर सीके शाही सिविल सर्जन के अलावा डॉक्टर डी तिवारी डॉ प्रभात रंजन डॉक्टर गौरी शंकर डॉक्टर आरके चौरसिया डॉक्टर निशांत चौरसिया डॉक्टर गोपाल बरनवाल डॉक्टर सतीश ठाकुर डॉक्टर कुमार गौरव डॉक्टर नेहा प्रिया सहित करीब एक सौ पुरुष और महिला चिकित्सक मौजूद थे.