देवघर: मारवाड़ी युवा मंच, देवघर शाखा के द्वारा वायो-रे बैंक्वेट हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम मंचासिन पदाधिकारियों का मंच के सदस्यों द्वारा पुष्पगुछ देकर सम्मान किया गया. तत्पश्चात सत्र 2022-23 के लिए नवमनोनित अध्यक्ष अनुज धानुका, सचिव केशव चोखानी, कोषाध्यक्ष साकेत छावछरिया, उपाध्यक्ष अमित छावछरिया एवं रोहित सुलतानियां, सह-सचिव अमरदीप शर्मा तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष अलोक अग्रवाल द्वारा शपथ दिलायी गयी. इसके बाद झाप्रामायुम. के उपाध्यक्ष अलोक अग्रवाल ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी एवं कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों के बीच अपने विचार रखे तथा मंच को आगे बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया.(नीचे भी पढ़े)
तत्पश्चात नवमनोनित अध्यक्ष ने सभी को यह विश्वास दिलाया कि वह अपने कार्यकाल में मंच को नयी उंचाईयों पर ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे तथा समाज के विकास एवं जन सेवा के लिए हर संभव कार्य करेंगे. इसके बाद वहां मौजूद अन्य सदस्यों ने भी नवगठित कार्यकारिणी के समक्ष अपने विचार रखे. आने वाले दिनों में मंच दूारा शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर प्याऊ सेवा देने पर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा समय -समय पर मेडिकल कैंप, तथा आने वाले मंच के प्रमुख कार्यक्रम श्रावणी मेला शिविर के आयोजन पर चर्चा की गयी. .(नीचे भी पढ़े)
विदित हो कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की पूरे देश भर में लगभग 750 से भी अधिक शाखाएं हैं जिनके सदस्य साल भर तन मन एवं धन से जनहित कार्यों में लगे रहते हैं. इस अवसर पर भूतपूर्व अध्यक्ष श्रवण बथवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, हरीश तोलासरिया, राजेश जैन, कमल हमीरवासिया,विजय कौशिक, विष्णु खोवाला, आनंद मोदी, प्रिंस सिंघल एवं सभी चुने हुए कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे.