Deoghar : देवघर के चितरा में पुलिस-पब्लिक समन्वय स्थापित करने के लिए की गई बैठक

राशिफल

चितरा : देवघर पुलिस कप्तान के निर्देश पर एवं पुलिस व आम जनता में समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से रविवार को चितरा में थाना प्रभारी चंदन कुमार पांडेय के अगुवाई में पुलिस व आम जनता की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान थाना प्रभारी चंदन कुमार पांडेय ने कहा कि देवघर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर तथा पुलिस व आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित के लिए यह बैठक की गई है। (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि कोई भी आम लोग को अपने मन में पुलिस के प्रति गलत धारणा अथवा अनावश्यक भय पालना नहीं चाहिए। क्योंकि पुलिस विभाग आम जनता के लिए ही बनाई गई है। इसलिए किसी भी आम जनता को कोई परेशानी हो तो, वह बेहिचक थाने पर पहुंचे और लिखित आवेदन के साथ साथ मौखिक समस्या सुनाएं। पुलिस आपकी सेवा में चौबीसों घंटे तत्पर रहेगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देकर जिम्मेदार व्यक्ति होने का कर्तव्य पूरा कर सकते हैं। वहीं मौजूद आम लोगों ने भी पुलिस को हरसंभव सहयोग करने की बात कही। मौके पर एएसआई बबलू कुमार, एएसआई सचिदानंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक के अलावा नारायण राय, गुणाधर राय, सोनू यादव, अमित यादव, जवाहर राय, रंजीत रजक, लक्ष्मण दास, कांग्रेस राय आदि लोग उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!