देवघर : देवघर के देवीपुर थाना अंतर्गत एम्स के समीप बीती रात भीषण सड़क हादसा में कृषक मित्र दिलीप पांडे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक जसीडीह थाना के कोइरीडीह स्थित पांडेडीह का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक कार में सवार अपने परिवार के साथ एक समारोह में शामिल होकर देवीपुर के रास्ते घर लौट रहा था। तभी निर्माणाधीन एम्स से कुछ दूर आगे एक खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके बाद कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। (नीचे भी पढ़ें)
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुचाया गया, जहाँ दिलीप पांडे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी ओपीडी में डॉक्टर नहीं रहने के कारण कृषक मित्र दिलीप पांडे की मौत हुई हैं। परिजनों ने बताया कि चिकित्सक नहीं रहने के कारण बाकी घायलों को निजी अस्पताल ले जा रहे हैं। घायलों में 2 बच्चा सहित 5 लोग शामिल हैं, जिन्हें परिजन खुद स्ट्रेचर के सहारे ले गए। निजी अस्पताल में इलाजरत घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।