spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Deoghar news- 4 सूत्री मांगों को लेकर सहिया 15वें दिन कलमबद्ध हड़ताल पर

राशिफल

देवघर:बिरनी स्वास्थ्य सहियाओं ने 14 सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य सहिया बहनें 15 वें दिन कलमबद्ध हड़ताल पर हैं. झारखण्ड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के निर्देश पर पिछले 23 जनवरी से प्रखण्ड की सभी सहिया दीदी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रखण्ड अध्यक्ष इंदु कुमारी की अध्यक्षता में सभी सहिया दीदी अनिश्चितकालीन कलमबद्ध हड़ताल पर बैठे हैं. सोमवार को सहिया बहनें हेमन्त सरकार व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.(नीचे भी पढ़े)

अध्यक्ष इंदु देवी ने कहा सरकार प्रोत्साहन राशि को हटाकर स्थाईकरण व राज्यकर्मी का दर्जा दे. उन्होंने कहा सहिया के साथ सरकार भेदभाव कर रही है जिसे हम सहिया बहनों की मांगों को पूरा करना होगा. इस अवसर पर पिंकी देवी, सोनी राय, पदमा देवी, अनिता देवी, रीता देवी, गुड़िया देवी, सुषमा कुमारी, जरीना खातून आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!