देवघर : लायंस क्लब ने बचपन प्ले स्कूल की डायरेक्टर रूपाश्री को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हें क्लब का जोनल चेयर पर्सन नियुक्त किया गया है। रांची में आयोजित प्री कैबिनेट मीटिंग रीजन 5 में उन्होंने जोनल चेयर पर्सन के रूप में अपना योगदान भी कर दिया है। अब उन्हें दुमका, जामताड़ा, मधुपुर तथा बैद्यनाथ धाम देवघर लायंस क्लब की भी मॉनिटरिंग करनी होगी। गौरतलब है कि रूपाश्री लंबी अवधि से सामाजिक कार्यों में जुड़ी हैं और वर्तमान में बैद्यनाथ धाम देवघर लायंस क्लब की अध्यक्ष हैं। लायंस क्लब ने उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। (नीचे भी पढ़ें)
देवघर टावर चौक पर स्थापित टावर घड़ी में लायंस क्लब द्वारा 4 घड़ियां स्थापित करने में इनकी प्रमुख भूमिका रही है। यह श्रील फाउंडेशन से भी जुड़ी है, जो सदर अस्पताल के मरीजों और उनके परिजनों को 5 रुपये में रोटी, सब्जी और मिठाई उपलब्ध कराता है। इन्होंने देवघर सदर अस्पताल में फुलवारी भी लगाई है तथा देवरा श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण में लगी हैं। यह सभी कार्य लायंस क्लब की तरफ से इन्हीं के कार्यकाल में संपन्न हुआ है। रुपाश्री के जोनल चेयर पर्सन नियुक्त होने पर पीआरओ पवन टमकोरिया, श्याम कुमार गुप्ता, अर्चना गुप्ता, उदय शंकर झा, नीलम झा, शोभा ड्रोलिया, लक्ष्मण पटेल, एस मिश्रा, सुबोध झा, उमाकांत सिंह, डॉ भारतेंदु दुबे समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि यह लायंस क्लब को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेंगी। रूपाश्री ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी क्लब द्वारा सौंपी गई है उसे ईमानदारी के साथ निभायेंगी।