deoghar-suicide-बैंक मैनेजर के पुत्र ने आग लगाकर दी जान, आईआईटी की कर रहा था तैयारी

राशिफल

देवघर : सोमवार अहले सुबह गुड्डा जिला के एसबीआई बैंक शाखा के अधिकारी दिनेश प्रसाद के पुत्र अर्णव विशाल ने जसीडीह स्थित अपने नवनिर्मित भवन की छत पर आग लगाकर जान दे दी. सबसे पहले इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को मिली. फायर ऑफिसर भगवान ओझा सुबह-सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू करने बाद में जसीडीह नगर थाना इंस्पेक्टर एसडीपीओ एसपी देवघर भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस इन सभी मामले पर छानबीन कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक इंटर पास करने के बाद आईआईटी की तैयारी कर रहा था. सुबह घर से मॉर्निंग वॉक कह कर निकला था और जसीडीह हटिया रोड की एक गली में अपने नवनिर्मित मकान की छत पर जाकर पूरे बदन पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा ली और छत से नीचे कूद गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!