
देवघर: देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों के मोबाइल पर हाथ साफ करने वाली एक महिला को रंगे हाथों पकड़ा गया है. आरोपी महिला बिहार के मुंगेर स्थित आजाद चौक बड़ी बाजार की रहने वाली बताई जाती है जिसका नाम लक्ष्मी देवी है. बताया जाता है कि महिला को शक के आधार पर पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की और उसकी निशानदेही पर उसके थारी दुलमपुर स्थित किराए के मकान कि जब तलाशी ली गई तो वहां से कॉल 15 मोबाइल बरामद किए गए हैं.(नीचे भी पढ़े)

पकड़ी गई महिला देवघर में पिछले 2 साल से रह रही है और शहर के अलग-अलग इलाकों में किराए का मकान लेकर ठिकाना बदलती रहती है. फिलहाल मंदिर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने महिला को पकड़कर कुंडा थाना प्रभारी के हवाले कर दिया है जहां उससे पूछताछ जारी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके गिरोह में और कितने लोग हैं और कितने दिनों से यह देवघर में मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देती चली आ रही है.