deoghar-आम जनता के साथ बेहतर तालमेल के लिए देवघर पुलिस की अनोखी पहल, सभी थाने में ‘हेलो पुलिस’ का शुभारंभ

राशिफल


देवघर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देवघर पुलिस द्वारा आम जनता के बीच बेहतर तालमेल एवं समन्वय स्थापित करने के लिए जिले के सभी थानों में हैलो पुलिस व्यवस्था की नई शुरुआत की गई. जिसको लेकर एसपी सुभाष चंद्र जाट नगर थाना पहुंचे और हेलो पुलिस की नई दास्तां पहल की शुरुआत की. मौके पर जिला के सभी थानों मे हेलो पुलिस का बोर्ड लगाया गया. जब कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर थाना में पहुंचेंगे तो थाना के स्वागत कक्ष में उपस्थित पुलिसकर्मी आवेदक के आवेदन प्राप्त होते ही उनको एक कम्पयुटरीकृत पर्ची देंगे, जिसमे उनके आवेदन का ब्योरा, जांच पदाधिकारी की जानकारी इत्यादि, आवेदक की समस्या से संबंधित जानकारी के लिए 7 दिनो बाद जिला नियंत्रण कक्ष से आवेदक के पंजीकृत दूरभाष पर फोन कर उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही तथा आवेदक के साथ किए गए व्यवहारव प्रतिक्रिया ली जाएगी. आवेदक की निष्पक्ष प्रतिक्रिया देवघर पुलिस के कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करेगा. इस संदर्भ में यदि शिकायतकर्ता या आवेदक को उक्त कार्य के परेशानी न हो या कोई अन्य शिकायत होती है तो देवघर पुलिस द्वारा जीमेल फेसबुक पेज इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप नंबर 9262998552 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!