देवघर : विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल जिला इकाई देवघर की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ गोपाल शरण की अध्यक्षता और प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह जी गरिमामयी उनके निजी आवास पर हुई. आज की इस बैठक में मुख्य रूप संगठन के आगामी कार्यक्रम तथा संगठन विस्तार पर विचार-विमर्श करते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. प्रांत संगठन मंत्री ने अपने विचार को व्यक्त करते हुए कहा कि आज सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के ऊपर महती जिम्मेदारी है. ऐसी स्थिति में संगठन विस्तार और संगठन की मजबूती पर प्रत्येक दायित्ववान सदस्य को विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही साथ प्रांत मंत्री द्वारा भेजे गए आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा एवं योजना पर भी उपस्थित सदस्य को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए. (नीचे भी पढ़ें)
विहिप जिला अध्यक्ष डॉ राजीव पाण्डेय ने उपस्थित सदस्यों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि सभी सदस्य अपने अपने गाव समाज में संगठन विस्तार पर बल दें. प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार बताया कि जितने भी सदस्यों ने प्रशिक्षण वर्ग में भाग लिया है, वे सभी अपने-अपने प्रखण्ड में नये सदस्यों के दायित्व के संबंध में सूची तैयार कर जिला इकाई को प्रेषित करें. प्रखंड स्तर पर बैठक व प्रखंड पालकों के दायित्व पर भी चर्चा की गई. जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ गोपाल शरण ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए संगठन के सभी सदस्य पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें. जब कभी कोई बैठक हो आप सभी निश्चित रूप से उपस्थित रहें, ताकि नये कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकें. जिला मंत्री बिक्रम सिंह ने आगामी श्रावणी मेला में विगत वर्षों की तरह इस बार फिर संगठन के द्वारा सेवा शिविर चलाने का विचार दिया. बैठक में प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अजय कुमार सिन्हा, जिला सह संयोजक अंजना गौरव सिंह, जिला गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र झा व अन्य उपस्थित थे.