खबरलॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने को कटिबद्ध : गीता...
spot_img

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने को कटिबद्ध : गीता कोड़ा

राशिफल

चाईबासा : कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन की अवधि में सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता की मुश्किलें कम करने में लगी हैं. सांसद गीता कोड़ा का कहना है कि सुबह-सुबह उनकी दिनचर्या की शुरुआत हो जाती है. लोगों की मुश्किलें और जरूरत को जानने के लिए कार्यकर्ताओं से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करती हैं, जानकारी मिलते ही समस्या के निष्पादन की दिशा में पहल करती हैं.

गौरतलब है कि जगन्नाथपुर के पाताहातु स्थित आवास में एक कक्ष को कन्ट्रोल रूम में तब्दील कर दिया है. यहीं से लोगों के बीच राहत का कार्य चलता रहता है. कोई भी जरूरतमंद उनसे संपर्क कर या फिर सोशल मीडिया में जारी हेल्पलाईन नम्बर का इस्तेमाल कर सहायता मांग सकता है. हर संभव सहायता का कार्य अनवरत जारी है. इस कार्य में झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का भी साथ व मार्गदर्शन उनको प्राप्त हो रहा है.

सांसद गीता कोड़ा कहती हैं अभी राजनीतिक क्रियाकलाप बंद है, सिर्फ राहत कार्य चल रहा है. पार्टी का भी आदेश है कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचायें. कोरोना से जंग को लेकर सांसद गीता कोड़ा ने सांसद निधि से केन्द्र को एक करोड़ रुपये एवं संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन को 50 लाख रुपये प्रदान किये हैं, वहीं अब तक अन्य राज्यों में फंसे कई स्थानीय लोगों को सहायता करने का कार्य, सुदरवर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, खाद्य सामग्रियों का वितरण, गर्भवती धात्री महिलाओं के बीच, कार्ड विहीन लोगों, छात्र-छात्राओं के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने को वह कटिबद्ध हैं. जनता के हर सुख-दु:ख की सहभागी बनना ही उनका उद्देश्य है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading