खबरdhanbad-big-incident-धनबाद के पोलाकेरा गांव में बालू घाट पर छापेमारी करने गयी टीम...
spot_img

dhanbad-big-incident-धनबाद के पोलाकेरा गांव में बालू घाट पर छापेमारी करने गयी टीम को गांववालों ने बंधक बनाया, तीन घंटे बाद पुलिस पहुंची,तब जाकर गांववालों ने छोड़ा

राशिफल

धनबाद: धनबाद के पेंड्राबेजरा पंचायत में बराकर नदी घाट पर अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए छापेमारी करने गई टीम को गांववालों ने बंधक बना लिया. बाद में भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर छापेमारी करने गई टीम को मुक्त कराया.यहां बराकर नदी घाट पर अवैध बालू उठाव की सूचना मिलने पर धनबाद के एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी खनन विभाग की टीम के साथ गए थे. लेकिन छापेमारी की खबर गांववालों को पहले हो गई तो वे गोलबंद हो गए.जब छापेमारी दल पोलाकेरा गांव पहुंचा तो ग्रामीण सड़क पर एकत्रित हुए.उन्होंने एसडीएम और खनन विभाग सहित अन्य वाहनों को गांव में बंधक बनाया.गांव वालों ने बांस और अन्य सामान से दोनों तरफ के रास्ते बंद कर दिए. इस बीच एसडीएम ने बंधक बनाए जाने की सूचना पुलिस को दे दी.(नीचे भी पढ़े)

तब भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पहुंची. लेकिन इस बीच बालूघाट से सारे ट्रक हटा लिए गए थे. इधर, एसडीएम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. लगभग घंटे भर बंधक बनाए रखने के बाद छापेमारी दल को ग्रामीणों ने छोड़ दिया.बता दें कि इनसब के बाद जब छापेमारी दल बालूघाट पहुंचा तो उसे वहां एक भी वाहन नहीं मिला. बालू उठाव में लगे नाव भी मौके से गायब पाए गए. घाट पर बालू का स्टाक छापेमारी दल को मिला है.छापेमारी दल स्टाक की जांच करने में जुटा है.फिलहाल छापेमारी दल अन्य घाटों पर भी छापेमारी कर रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके पास कोई रोजगार नहीं है. डैम के निर्माण के दौरान उनकी जमीन चली गई.जीवन यापन करने में कठिनाई होती है.ट्रैक्टर से बालू के उठाव के कारण ही उनकी रोजी-रोटी चलती है.ऐसे में प्रशासन की कार्रवाई से रोजी-रोटी पर भी आफत आ जाएगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!