धनबाद : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार की देर शाम झरिया भागा स्थित दिवंगत रंजीत साव के आवास पर पहुंचे तो थे सांत्वना देने के लिए लेकिन मृतक की बेटी का दर्द झलक पड़ा और उसने रघुवर दास को फटकार लगा दी.उसने नाराज़ होकर कहा कि इतनी भीड़ लेकर आने की क्या जरूरत थी.फोटो खिंचवाने आए हैं. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)
हालांकि रघुवर दास ने इस दौरान संयम बनाए रखा और कहा कि बच्ची के मन में जो है बोलने दीजिए…बता दें कि 30अप्रैल को टायर कारोबारी रंजीत साव की झरिया थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े अपराधियों ने हत्या कर दी थी जिसका पुलिस ने खुलासा भी किया था.जेल से हत्या की साजिश रची गई थी.पीडीएस चावल की कालाबाजारी के वर्चस्व में यह हत्या कराई गई.