jharkhand-big-robbery-ज्वेलरी हाउस में दिनदहाड़े डकैती, लाखों के जेवरात ले गए बदमाश, दुकान मालिक को पिस्तौल के बट से मारकर किया घायल, डीवीआर भी साथ लेते गए

राशिफल


धनबाद: शहर का मुख्य व्यावसायिक केंद्र-बैंक मोड़ के पास शनिवार की सुबह राजकमल मेंशन स्थित ज्वेलरी दुकान-जेवर हाउस के खुलते ही डकैतों ने धावा बोला. बदमाश 7-8 की संख्या में थे, सभी हथियारों से लैंस थे. बदमाशों ने पिस्टल के बट से दुकान मालिक त्रिपुरारी वर्णवाल और कर्मचारी अभिषेक गुप्ता को पीटा. जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई है. लाखों रुपये के जेवरात को झोलियों में भरकर फरार हो गए. डकैत जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी उखाड़ ले गए. इस घटना के बाद शहर के तमाम कारोबारी सहमे हुए है. शहर में अब पुलिस नाम का कोई खौफ अपराधियों में नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी असीम विक्रांत मिंज और डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इसके अलावा राजकमल मेंशन में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला रही है. पुलिस को शक है कि स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर बाहर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने वाहन जांच के साथ अपराधियों की तलाश में भी छापामारी शुरू कर दी है. विदित हो कि घटना स्थ्ल बैंक मोड थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर है और यह धनबाद का पॉश एरिया कहलाता है. अगर इस एरिया में बैंक में डकैती जैसी घटना होती है, इससे बदमाशों को मनोबल बढ़ेगा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!