चाकुलिया : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कोल्हान के डीआइजी राजीव रंजन सिंह से मुसाबनी निवासी भाजपा नेता दशरथ सिंह की आत्महत्या के जिम्मेवार दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि दशरथ सिंह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे और मुसाबनी के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता थे. वे ग्रामीण क्षेत्र के एक युवा उद्यमी थे.डॉ गोस्वामी ने डीआइजी से फोन पर बताया कि दशरथ सिंह ने आत्महत्या के पूर्व सुसाइडल नोट में आत्महत्या के कारणों को लिखा है ,पुलिस दशरथ सिंह के सुसाइडल नोट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करें. डॉ गोस्वामी ने कहा कि दशरथ सिंह की आत्महत्या से मुसाबनी क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है. वे मुसाबनी में काफी लोकप्रिय थे और गरीबों की सेवा करने में सक्रिय रहते थे.कोल्हान के डीआइजी ने डॉ गोस्वामी को आश्वस्त किया है कि दशरथ सिंह की आत्महत्या के कारणों की गहनता पूर्वक जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.
jamshedpur-rural-डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कोल्हान डीआइजी से दशरथ सिंह की आत्महत्या के जिम्मेदार लोगों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की
[metaslider id=15963 cssclass=””]