देवघर: श्रावणी मेला के दौरान रेल यात्रियों को आसनसोल रेल मंडल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एवं सुखद यात्रा समेत यात्रा के दौरान हर संभव सुविधा देने के लिए प्रदान की गई है. श्रावणी मेला को लेकर इस बार 22 वे दिनों के अंतराल में रेलवे ने जसीडीह, बैद्यनाथ धाम, देवघर और बासुकी नाथ चारों स्टेशन से लगभग 7 करोड़ रुपए की आमदनी अभी तक हुई हैं. रेलवे सूत्रों ने बताया कि जसीडीह, बैद्यनाथ धाम, देवघर, बासुकी नाथ धाम रेलवे स्टेशन से यात्रियों द्वारा 8 लाख 21 हजार 717 यात्रियो से टिकट माध्यम से 6 करोड़ 99 लाख 58 हजार 80 की आय हुई है. जबकि सिर्फ जसीडीह जंक्शन से 5 करोड़ 86 लाख 44 हजार रुपए की अर्निंग हुई है. जो कि 6 लाख 20 हजार 400 यात्रियों द्वारा टिकट ले गई है. कोरोना काल के पूर्व 2019 में यात्रियों में लगभग 19. परसेंटेज की गिरावट है. जबकि 2022 में 22 दिनों में यात्री टिकट माध्यम से ट्रेन से 69958080 रेलवे की आय हुई हैं. पिछले की तुलना में यात्रियों में 19 पर्सेंट जबकि अर्निंग में 20 पर्सेंट की कमी आई है. श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र के जसीडीह बैजनाथ धाम देवघर बास्की नाथ स्टेशनों पर रेलवे द्वारा खास इंतजाम किया जाता है. रेलवे मेला के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की हार सुविधा डिवीजन द्वारा देने की कोशिश की जा रही है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान आसनसोल डिवीजन द्वारा रेल यात्रियों के लिए हर सुविधा प्रदान करते आ रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सैकड़ों की संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल अतिरिक्त काउंटर पंडाल लाइटिंग साफ सफाई स्पेशल ट्रेन समेत अतिरिक्त स्टाफ लगाया जाता है.