

जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉक्टर जेजे ईरानी का सोमवार की रात निधन हो गया. करीब 87 साल के थे. टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉक्टर जेजे ईरानी का काफी दिनों से टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार की शाम को उनकी हालत अचानक से खराब हो गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया. डॉक्टर जजीरा ने पिछले दिनों अपने घर में ही गिर गए थे. इस दौरान उनके सिर में चोट लग गई थी. इसके बाद से उनके लगातार तबीयत खराब चल रही थी. टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉक्टर जेजे ईरानी को देश का नामचीन मेटालर्जिस्ट माना जाता है. संकट की घड़ी में टाटा स्टील को बचाने वाले वे एकमात्र शख्स थे. उनके क्रांतिकारी विचार और फैसलों ने टाटा स्टील को नया मुकाम हासिल कराया. टाटा स्टील के एमडी के तौर पर डॉ जेजे ईरानी कद्दावर पदाधिकारी माने जाते रहे है. उनके निधन की खबर पाकर टाटा स्टील के सारे वरीय अधिकारी टीएमएच पहुंचे हैं .
