
जमशेदपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत को लेकर जमशेदपुर शहर का माहौल धार्मिक भक्तिमय बन गया है. इससे शहर का घाघीडीह सेंट्रल जेल भी अछूता नहीं है. इस बार 9 से अधिक बंदी छठ व्रत कर रहे हैं. उसमें पांच महिलाएं और चार पुरूष भी शामिल हैं. इसे लेकर आवेदन देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उसके बाद जेल प्रबंधन की ओर से नियमानुसार सारी व्यवस्था कर ली गई है. जेल में अर्ध्य देने के लिए अस्थाई घाट में साफ-सफाई का काम किया गया है. साथ ही घाट को सजाया-संवारा भी गया है. बंदियों के अलावा जेल प्रबंधन के कई कर्मचारी और पदाधिकारी और उनके परिजन छठ व्रत रख रहे हैं. हालांकि पर्व के दौरान बंदियों के परिवार की ओर से कोई सामग्री नहीं लाई जाएगी.
