रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने टॉपरों को देने के लिए दो कार खरीद ली है. यह दोनों कार साल 2020 में मैट्रिक व इंटर के टॉपरों को देंगे. बता दें कि 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल जारी होने के बाद मंत्री ने यह घोषणा की थी कि वे टॉपरों को कार देंगे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दो अल्टो कार बोकारो से खरीदी है. विनोद बिहारी महतो की जयंती पर 23 सितंबर को झारखंड विधानसभा में होने वाले कार्यक्रम में मैट्रिक टॉपर मनीष कटियार और इंटर के ओवरऑल टॉपर अमित कुमार को शिक्षा मंत्री यह कार देंगे. 23 सितंबर को ही कार्यक्रम में बोकारो जिले के टॉपर को बाइक और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले 300 छात्र-छात्राओं को वे साइकिल देंगे. बता दें कि जैक बोर्ड 2020 की 10वीं की परीक्षा में टॉप किए छात्र मनीष कटियार का पैतृक गांव साहिबगंज के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के दरलाघाट में है. मनीष नेतरहाट स्कूल का छात्र है. उसने 2020 की जैक बोर्ड की परीक्षा में 490 अंक लाकर स्टेट टॉप किया है. मनीष कुमार कटियार गरीब परिवार से आते हैं. हालांकि संकल्प के धनी और मेहनती मनीष ने कभी भी बढऩे की राह में इसे बाधक नहीं बनने दिया.
jharkhand-minister-decision-बिनोद बिहारी महतो की जयंती पर 10वीं व 12वीं के टॉपरों को शिक्षा मंत्री देंगे कार, बोकारो के टॉपर को मिलेगा बाइक
[metaslider id=15963 cssclass=””]