election-Commission-राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने की घोषणा,18 जुलाई को मतदान, 21 को मतगणना

राशिफल


नयी दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है.राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है.स्क्रूटनी 30 जून और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई है.यदि राष्ट्रपति पद के लिए एक से ज्यादा लोगों की उम्मीदवारी होगी तब 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.मतगणना 21 जुलाई को होगी.इसके लिए 15 जून को अधिसूचना जारी हो जाएगी.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.भारतीय संविधान के अनुच्छेद 62 के अनुसार,अगले राष्ट्रपति का चुनाव मौजूदा कार्यकाल के खत्म होने से पहले कराया जाना जरूरी है.भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 25 जुलाई,2017 से भारत के 14वें और वर्तमान राष्ट्रपति के रूप में सेवा दे रहे हैं.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और उत्तर प्रदेश के पहले व्यक्ति भी हैं जिन्होंने राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी है.विदित हो कि कि भारत के राष्ट्रपति का चुनाव अनुच्छेद 55 के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है. राष्ट्रपति को भारत के संसद के दोनो सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के अलावा राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों पांच साल के लिए चुनते हैं

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!