खबरelection-commission-केंद्रीय निर्वाचन आयोग के पास पहुंचा तीसरा मामला,अब राज्यपाल ने आयोग के...
spot_img

election-commission-केंद्रीय निर्वाचन आयोग के पास पहुंचा तीसरा मामला,अब राज्यपाल ने आयोग के पास भेजा भाजपा के कांके विधायक समरी लाल का मामला

राशिफल

रांची:कांके के भारतीय जनता पार्टी के विधायक समरी लाल की विधायकी रद्द करने संबंधित मामले को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेज दिया है. विदित हो कि झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विधायक समरीलाल के जाति प्रमाण पत्र को गलत ठहराते हुए मामले को राज्यपाल के पास भेजा था. और इस मामले में राज्यपाल से उचित कार्रवाई के लिए राज्यपाल ने चुनाव आयोग को भेज दिया है. विदित हो कि विधायक समरीलाल ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कांके(रिजर्व) सीट से जीत हासिल की थी.विधायक समरीलाल पर आरोप है कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में गलत जाति प्रमाण पेश करके चुनाव लड़ा और चुनाव जीते. इसी को आधार बनाकर समरीलाल की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की जा रही है. इस मामले में झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो को पत्र लिखकर समरीलाल द्वारा गलत जाति प्रमाण पत्र पेश किए जाने के मामले में उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की गयी थी. स्पीकर ने इस बाबत राज्यपाल को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वो निर्वाचन आयोग से राय- मशविरा लेकर समरीलाल मामले में फैसला लें. अब राज्यपाल ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग के पास मामला भेज दिया है. गौरतलब है कि सदस्यता रद्द करने को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया तीसरा मामला है. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन, उनके भाई दुमका विधायक बसंत सोरेन का मामला भी केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजा जा चुका है. तीनों मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग को ही फैसला लेना है. पहले से दो मामले लंबित है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!