जमशेदपुर पश्चिमी को सरकार ने दी सौगात, सोनारी में हुआ नए विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन

राशिफल

विधानसभा चुनाव से पहले जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राज्य सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी गई है. जहां क्षेत्र की बड़ी आबादी के लोगों को अब बिजली की समस्याओं से निजात मिल सकेगा. झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय एवं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से सोनारी में नए विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन किया. वहीं मंत्री सरयू राय ने नए सबस्टेशन के उद्घाटन के मौके पर कहा कि सरकार के प्रयास से क्षेत्र में लगातार बिजली की समस्या से निजात दिलाने का काम किया जा रहा है. नए ट्रांसफार्मर से लेकर अंडरग्राउंड  केबलिंग का काम किया जा रहा है. वही इस सब स्टेशन से कदमा, सोनारी के साथ मानगो क्षेत्र की भी बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. हालांकि मंत्री सरयू राय ने एक सब स्टेशन मानगो इलाके में भी जरूरी होने की बात कही जिसके लिए उन्होंने प्रयास किए जाने की बात कही है. वहीं जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के लगातार प्रयास से क्षेत्र में लोड शेडिंग से अब लोगों को निजात मिल रहा है. वहीं 24 घंटे बिजली की बात पर नपे तुले अंदाज में सांसद ने कहा धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!