चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कदमाशोली गांव के किसान मित्र शंभूनाथ महतो लैम्पस परिसर में कंटीले तार के चपेट में आकर जख्मी हो गए. इसकी सूचना ग्रामीणों ने सीएचसी को दी.सूचना पाकर 108 एंबुलेंस से घायल किसान मित्र शंभूनाथ महतो को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया.सीएचसी में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर डिसचार्ज कर दिया.किसान मित्र ने बताया कि वह लैम्पस में धान बीज लेने के लिए अपनी बाइक से पहुंचाथा.लैम्पस के बाहर कंटीले तार लगा था,बाइक को खड़ी करने के चक्कर कंटीले तार पर पैर पड़ा और तार से पैर कट गया.