

जमशेदपुर:सीतारामडेरा व जुगसलाई थाना में मारपीट की दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. दो दिन पूर्व सीतारामडेरा के छायानगर में शिव राम गोराई ने रामू महतो व रेखा महतो को आरोपी बनाते हुए एक मत होकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं जुगसलाई ग्वाला पाड़ा रोड इमाम बाड़ा के पास रहने वाले रामू गद्दी ने गुलशन गद्दी उर्फ बोदा के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना 3 मई की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एक अन्य मामले में बोड़ाम इलाके के गेरुआ मेघा डायरी के पास रहने वाली निर्मला कुशवाहा ने पति मांगलेश्वर कुशवाहा, ससुर जगदीश कुशवाहा और सास ज्ञानवती कुशवाहा पर दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है.