जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर मेन रोड स्थित सिटी स्टाइल मॉल में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. भीतर से धुंआ निकलता देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मॉल के भीतर के कर्मचारी और ग्राहकों में भगदड़ मच गयी. आग मॉल के फ्रंट में एसी के चेंबर में लगी थी. घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग की दो गयी. टिस्को का एक दमकल घटनास्थल पहुंचा. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के जान माल को नुकसान नहीं हुआ है. बिष्टुपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. शार्ट सर्किट या फिर गर्मी की तपिश से धुंआ निकलने की वजह लोग बता रहे हैं.