
चाकुलिया : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने ऑन लॉक 5 की घोषणा की है. सरकार ने कोरोना ना फैले इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के लिए सरकारी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. वही चाकुलिया में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है. रोजाना बैंक ऑफ इंडिया के पास शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रहती है. लोग बैंक से रुपए निकासी और जमा करने के लिए बैंक के बाहर भीड़ रहती हैं. विदित हो कि राज्य सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने के लिए दो मीटर कि दूरी पालन करने का दिया निर्देश जारी किया है परंतु बैंक के पास सरकार की नियमों की धज्जियां उड़ रही है. कई लोग बैगर मास्क के ही नजर आए.