खबरfor-your-information-घरों में ये गलतियां न करें रूठ जाती है मां लक्ष्मी, जानें...
spot_img

for-your-information-घरों में ये गलतियां न करें रूठ जाती है मां लक्ष्मी, जानें जीवन के रोचक तथ्य जिसे भुलकर भी अनदेखा न करे, आपके जीवन में आने वाले अपशकुन को पहले से करती है ये चीजें आगाह

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : जीवन में हमारी साथ ऐसी बहुत सी बाते होती है जिसके बारें में हमे पता नहीं होता है. इसका प्रभात हमारे स्वास्थ्य से लेकर घर के एक-एक व्यक्ति पर पड़ता है. जिसे हम शकुन-अपशकुन मानते है. यह संकेत हमे पशु-पक्षी से मिल सकता है, कुत्ते-बिल्ली के रोने से, दूध से, छींक से, दर्पण, पैसे, चाकू, लोहे समेत अन्य चीजों से मिलता है. इसे ध्यान में रखा जाए तो हम आने वाले समय को पूरी तरह से तो नहीं पर हां कुछ हद तक ठीक कर सकते है. जानते है क्या है वो जीवन से जुड़े संकेत जिसे घरों में भुलकर भी नहीं करना चाहिए. (नीचे भी पढ़ें)

आर्थिक नुकसान का संकेत है चूहा- चूहा को हम भगवान गणेश की सवारी मानते है. पर यदि आपके घर में अचानक से चूहों की संख्या बढ़ने लग जाए तो आप समझ लीजिए की आपको आर्थिक तौर पर नुकसान का डंस झेलना होगा. इसलिए इस बात को लेकर सचेत होने की आवश्यकता है.
झगड़े का संकेत है दूध गिरना- चूल्हे पर दूध गिर जाए तो यह अशुभ ही माना जाता है. यह हमारे जीवन में कलेश लेकर आता है. यूं कहे तो दूध को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है. शास्त्र में कहा गया कि अगर दूध उबलकर बार-बार गिरे तो इससे घर में कलेश होता है. पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ते है. इसलिए दूध उबालते वक्त सचेत रहे.
दर्पण का टूटना देता है अशुभ संकेत- दर्पण हर घर में होता है. इसका हमारे जीवन पर बहुत असर पड़ता है. वहीं दर्पण अगर टूट जाए तो इसे अशुभ माना जाता है. शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि अगर नव विवाहिता अगर श्रृंगार कर अपने आप को टूटा दर्पण में देखती है तो यह उसके लिए अपशकुन होता है. एक साल से कम उमर के बच्चों को भी दर्पण नहीं दिखना चाहिए, उनके जीवन में भी इसका नाकारात्मक प्रभाव होता है. यदी टूटे हुए दर्पण को इकट्‌ठा करके उसे बहती जल में डाल दिया जाए तो अनहोनी टल सकती है.
कपड़े की हर जेब में रखे पैसा- कहा जाता है कि जेब कभी खाली नहीं रखनी चाहिए. जेब खाली रहेगी तो जेब में लक्ष्मी की तरक्की रूक जाएगी. इसलिए कपड़े में अगर जेब बनी हो तो पैसा जरूर रखे.
विपदा का संकेत है कुत्ता और बिल्ली- कहा जाता है कि कुत्ता भगवान भैरव का सवारी होता है. पर कुत्ते को लेकर हमारे समाज से अलग ही धारणा है. माना जाता है कि अगर कुत्ता घर के बाहर रोने लग जाए तो यह बहुत बड़ी विपदा का संकेत है. वहीं दूसरी ओर दो बिल्ली का आपके घर के पास जगड़ा करना या रोना अपशकुन माना जाता है.
चाबियों का शकुन- घरों में अक्सर देखा गया है कि चाबियों का गुच्छा गृहिणी के पास होता है. वहीं अगर चाबियों के गुच्छे में जंग लग जाए तो यह सकारात्मक संकेत देता है. ऐसा होना का यह मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है. या तो कोई धन छोड़कर जा रहा हो और आपके रिश्तेदार के यहां से आपको धन की प्राप्ती होने वाली है. वहीं शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि अगर बच्चों के तकिए ने नीचे चाबियों का गुच्छा रखा जाए तो वे स्वप्न से दूर रहते है.
बुरी आत्मा का संकेत है लोहा- लोहा घर पर रखना शुभ माना जाता है. लोहा घर से बुरी आत्माओं को दूर करता है. वहीं पुराने और जंग लगे लोहे को घर में रखना अशुभ माना जाता है. इसलिए इस बात पर ध्यान दे कि लोहे घर पर जरूर लगाए पर लोहा का सामान साफ होना चाहिए.
झाड़ू शुभ या अशुभ- घर के एक कोने में पड़े हुए झाडू को घर की लक्ष्मी मानते हैं, क्योंकि यह दरिद्रता को घर से बाहर निकालता है. इससे भी कई शकुन व अपशकुन जुड़े हैं. नए घर में गृह प्रवेश से पूर्व नए झाडू का घर में लाना शुभ होता है. झाडू के ऊपर पांव रखना गलत माना जाता है. कहा जाता है कि अगर झाड़ू के ऊपर पांव कोई रख दे तो घर पर आई हुई लक्ष्मी चली जाती है. कोई छोटा बच्चा अचानक घर में झाडू लगाने लगे तो समझ लीजिए कि घर में कोई अवांछित मेहमान के आने का संकेत है. सूर्यास्त के बाद घर में झाडू लगाना अपशकुन होता है, क्योंकि यह व्यक्ति के दुर्भाग्य को निमंत्रण देता है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading