जमशेदपुर : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में काफी कुछ बदलाव की तैयारी चल रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल टाटा स्टील जैसी कंपनियां भी कर रही है.(नीचे भी देखे तस्वीर)
टाटा स्टील द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए एक नायाब प्रयोग किया गया है जिसमें भविष्य का जमशेदपुर तैयार कराया गया है. या एक परिकल्पना के तौर पर तैयार किया गया है. (नीचे भी देखे तस्वीर)
इसके तहत जमशेदपुर पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह चर्चा हो रही है. (नीचे भी देखे तस्वीर)
टाटा स्टील ने इसके ही मदद से भविष्य का जमशेदपुर की एक के परिकल्पना का चित्र तैयार करवाया है. (नीचे भी देखे तस्वीर)
इस परिकल्पना में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भविष्य में रीगल चौक कैसा होगा, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स कैसा होगा.(नीचे भी देखे तस्वीर)
रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस, जुबली पार्क, डिमना लेक, टाटा स्टील का परिसर, जमशेदपुर का सोनारी एयरपोर्ट, टाटा जू, टाटानगर स्टेशन, दोराबजी पार्क समेत जमशेदपुर कैसा होगा यह दर्शाया गया है. (नीचे भी देखे तस्वीर)
टाटा स्टील द्वारा इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी भी किया गया है, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस परिकल्पना को है. (नीचे भी देखे तस्वीर)
टाटा स्टील द्वारा इन सारी तस्वीरों को ट्विटर अकाउंट और फेसबुक के अकाउंट पर अपलोड किया गया है, जिसको सभी लोग हाथों हाथ ले रहे हैं.