खबरGadhwa-Chhath-Ghat : छठ के मद्देनजर गढ़वा में छठ घाटों का एसडीओ व...
spot_img

Gadhwa-Chhath-Ghat : छठ के मद्देनजर गढ़वा में छठ घाटों का एसडीओ व नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, कहा-सभी घाटों पर रहेगी समुचित व्यवस्था

राशिफल

गढ़वा : छठ पूजा के मद्देनजर गुरुवार को नगर परिषद के स्टूडेंट क्लब, फ्रेंड्स क्लब, टी ग्रुप, जय देवी संघ छठ घाटों का स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष मीरा पांडे, अंचलाधिकारी मयंक भूषण तथा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने निरीक्षण किया। सभी छठ घाटों की साफ-सफाई से वे संतुष्ट नजर आये। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी छठ घाटों पर पुलिस की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी। नदी में ज्यादा पानी नहीं होने के कारण किसी प्रकार के खतरे की कोई आशंका नहीं है। फिर भी तैराकों की व्यवस्था रहेगी। (नीचे भी पढ़ें)

नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि आज करीब एक महीना से नगर परिषद ने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी घाटों की सफाई सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और साथ ही सभी छठ घाट के सदस्यों के द्वारा भी साफ-सफाई की जा रही है। गढ़वा का छठ बहुत सुंदर होता है। इसे और सुंदर बनाने के लिए सभी लोगों के मेहनत से हर साल की भांति इस साल और भी सुंदर ढंग से छठ मनाई जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद के प्रबंधक ओंकार यादव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी, फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष फंटूश गुप्ता, प्रमोद केसरी, दीपक सरदार, स्टूडेंट क्लब के संरक्षक विनोद जायसवाल, जय देवी संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी, महामंत्री राजकुमार मेहता, टी ग्रुप के अध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय तथा सभी क्लब के सदस् उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!